Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ स्थित आवास के बाहर बम की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। इस सूचना के बाद वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।
पढ़ें :- KGMU Foundation Day : सीएम योगी, बोले-पैसे की कमी नहीं, सेवाओं को बेहतर करने के बारे में सोचें और अच्छा व्यवहार करें
बताया जा रहा है कि बम होने की सूचना दिल्ली में दी गयी थी, जिसके बाद लखनऊ पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी। मामले की जांच में बम की सूचना को पुलिस ने अफवाह बताया है। हालांकि, अभी भी एहतियात के तौर पर वहां पर जांच की जा रही है।
कॉल करने वाले की तलाश
डीसीपी सेंट्रल की टीम अब बम होने की सूचना देने वाले की तलाश शुरू कर दी है। अभी तक की जांच में बम की सूचना केवल अफवाह बताई जा रही है।