लखनऊ । किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ के शताब्दी ब्लड बैंक में पुलिस मित्र के संरक्षक पुलिस महानिरीक्षक कवींद्र प्रताप सिंह के मागदर्शन में विश्व रक्तदाता दिवसः 14 जून के उपलक्ष्य में तृतीय स्वैच्छिक़ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
पढ़ें :- Maha Kumbh 2025 : IIT मुंबई का डिग्रीधारक युवा योगी जीवन की डोर सुलझाने पहुंचा संगम तट,जब संन्यासी से नाम पूछा तो कहा कि ये हैं मेरे नाम, कौन सा बताऊं?
संस्थापक आशीष मिश्रा व पुलिस मित्र परिवार लखनऊ के मार्गदर्शक जितेन्द्र सिंह ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस रक्तदान शिविर में करीब 100 लोगों से अधिक रक्तदाताओं ने भाग लिया। रक्तदान शिविर में 58 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदान शिविर के प्रथम रक्तदाता विपिन शुक्ला , द्वितीय रक्तदाता सुधा टंडन व तृतीय रक्तदाता प्रदीप वर्मा को पुलिस मित्र परिवार नारी शक्ति की तरफ से उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत किया गया।
लखनऊ पुलिस मित्र परिवार ने केजीएमयू में रक्तदान शिविर को बनाया सफल, किया स्वैच्छिक रक्तदान pic.twitter.com/moFhsLH32Q
— santosh singh (@SantoshGaharwar) June 13, 2022
पढ़ें :- Birthday Special: मायावती को नया नाम देकर बदली किस्मत, यूपी की सियासत खूब चला उनका सिक्का, क्या आप जानते हैं उनका असली नाम?
उक्त रक्तदान शिविर में पुलिस मित्र परिवार लखनऊ के फाउण्डर मेम्बर कुलदीप किशोर तिवारी, सत्यम पाण्डेय, ज्योति खरे, आसमा खान, आशीष दीक्षित, रामप्रताप यादव, विक्रांत सिंह,जयदीप तिवारी, प्रमोद शुक्ला, अजीत कुमार सोनी, शिवा सिंह सहित टीम के अन्य सदस्यो द्वारा शिविर को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया । शिविर में रक्तदान के प्रति रक्तदाताओं में अत्यंत उत्साह रहा और बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया गया।