लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते लखनऊ में रहने वालों को अब कोरोना की जांच के लिए जगह जगह भटकना नहीं पड़ेगा, दरअसल, अब लोगों का कोविड टेस्ट करने के लिए मोबाइल वैन शुरू होने जा रही है। जो लोगों के घर घर जा कर कोविड टेस्ट करेगी।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
आपको बता दें, वही इस सुविधा के शुरू हो जाने से लोग अपने घर के पास ही कोरोना की जांच करवा सकेंगे। वहीं जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश टेस्टिंग वैन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बारे में लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जानकारी दी।
उन्होंने इस दौरान बताया कि लोगों को कोरोना टेस्टिंग का शुल्क देना पड़ेगा आपको बता दें कि यहां के 4 सरकारी और 7 प्राइवेट अस्पतालों की टेस्टिंग वैन चलेंगी। जांच के फिक्स किए गए रेट से अधिक पैसा लेने पर कार्यवाही होगी। डीएम अभिषेक ने बताया कि ये सभी टेस्टिंग वैन सीधे मुख्य प्रयोगशाला के सम्पर्क में रहेगी।
इतना ही नहीं, निजी क्षेत्र के लाइफ केयर, पॉलीवाल, अमा डायग्नोस्टिक, संभाली डायग्नोस्टिक, आरएमएल, चरक और चंदन डायग्नोस्टिक के सम्पर्क से चलाई जाएगी। जिसे गुरुवार से शुरू किया जाएगा। वही इसी दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि अभी भी कुछ ऐसे निजी लैब है जो रोगी का सही नम्बर और पता नहीं ले रहे है। जिसके कारण उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुचने में और अन्य कार्यों में समस्या आ रही है।