लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के सुभाष चंद्र बोस छात्रावास (Subhash Chandra Bose hostel) में रात के सन्नाटे में घुंघरू की आवाज के बीच भूल-भुलैया का टाइटल सांग आमी जे तोमार गाने की शुरूआत। यह किसी हॉरर फिल्म का दृश्य जरूर हो सकता है, मगर यह सब लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) परिसर स्थित सुभाष चन्द्र बोस छात्रावास (Subhash Chandra Bose hostel) में रहने वाले छात्रों को डराने के लिए काफी है।
पढ़ें :- Assembly elections: महाराष्ट्र में दोपहर एक बजे तक 32.18 और झारखंड में 47.92 फीसदी हुआ मतदान
हॉस्टल के छात्रों को आजकल शैतानी ताकतें परेशान कर रही हैं। जिसके चलते आधी रात को कोई छात्र कमरे से बाहर नही निकल रहा है। इस बावत छात्रावास के सभी छात्रों ने सामूहिक रूप से विवि के चीफ प्रॉक्टर को पत्र लिख कर इन ताकतों से छुटकारा दिलाने की मांग की है।
छात्रावास के छात्रों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि रात्रि 12 बजे के बाद हॉस्टल में घुघरू की आवाज आती है। इसके बाद भूल भुलैया का टाइटल सांग बजने लगते हैं। जैसे लगता है कि कोई शैतानी ताकत गुजर रही है। छात्रों ने बताया कि हॉस्टल में रात को दहशत के माहौल के चलते कोई कमरे से बाहर नहीं निकल रहा है।
इस बावत प्रॉक्टर को दी गयी शिकायत में छात्रों ने कहा है कि छात्रावास में भयानक, डरावनी व भूतिया आवाजों की वजह से बहुत डर लग रहा है। जैसे ही रात्रि के एक या दो बजते हैं, शैतानी ताकतें छात्रावास में सक्रिय हो जाती हैं। जिससे सुभाष चन्द्र बोस छात्रावास (Subhash Chandra Bose hostel) में सभी अंत:वासी रात को लघुशंका व दीर्घशंका जाने में परहेज करने लगे हैं। जिससे छात्रावास में बदबू फैल रही है। अत: छात्रावास को भूतिया आवाजों से जल्द से मुक्ति दिलाने में सहयोग करें। वहीं पूरे प्रकरण को लेकर विवि के चीफ प्राक्टर प्रो. राकेश द्विवेदी (Chief Proctor of the University Prof. Rakesh Dwivedi) का कहना है कि प्रकरण को अभिरक्षक व मुख्य अभिरक्षक को सौंपा गया है। उनसे इस पर अभिमत मांगा गया है। जैसे ही रिपोर्ट आ जाती है, सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) लगवा दिया जायेगा। जिसे सारी चीजें साफ हो जायेंगी।