Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow Weather : लखनऊ में मौसम खुशनुमा, हवाएं दे रही हैं राहत, 29 व 30 अप्रैल को राजधानी समेत इन जिलों में आंधी-बारिश के आसार

Lucknow Weather : लखनऊ में मौसम खुशनुमा, हवाएं दे रही हैं राहत, 29 व 30 अप्रैल को राजधानी समेत इन जिलों में आंधी-बारिश के आसार

By संतोष सिंह 
Updated Date

Lucknow Weather : यूपी की राजधानी लखनऊ का मौसम एक बार फिर सुहावना हो गया है। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के चलते हुई बारिश और ठंडी हवाओं से शहरवासियों को चिलचिलाती धूप से राहत दिलाई है। मौसम विभाग की मानें तो यूपी की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में 29 अप्रैल को आंधी के साथ मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है।

पढ़ें :- IMD Weather Update: नवंबर में दिसम्बर जैसी ठंड! पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में आया बदलाव

अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र (Zonal Meteorological Center at Amausi) के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि, ईरान और इराक के रास्ते आने वाला नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है। जिसके बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश की आबोहवा में बदलाव के संकेत मिलने लगे हैं। 28 अप्रैल से प्रदेश के दक्षिणी भाग में छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई है।

30 अप्रैल को लखनऊ में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में 28 अप्रैल को बांदा, चित्रकूट (Chitrakoot ), प्रयागराज (Prayagraj ), सोनभद्र (Sonbhadra), प्रतापगढ़ (Pratapgarh), झांसी (Jhansi), जालौन सहित कई अन्य जिलों में छिटपुट बारिश के आसार हैं। 30 अप्रैल को लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बरसात के लिए चेतावनी जारी की गई है।

राजधानी लखनऊ में 28 अप्रैल को मौसम खुशनुमा बना हुआ है। राजधानी का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। दिन में बादलों की आवाजाही दिखेगी। हवा की रफ़्तार लोगों को धूप की तपिश से राहत देगी। मौसम विभाग का कहना है 10-15 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से हवाएं चलती रहेंगी। राजधानी में आर्द्रता 42 प्रतिशत के आसपास रहने की संभावना है।

पढ़ें :- UP Winter Alert : यूपी वाले निकाल लें स्वेटर और कंबल; अगले 48 घंटों से होने लगेगा ठंड का एहसास

बूंदाबांदी नियंत्रित करेगा तापमान

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र (Zonal Meteorological Center) के मुताबिक, 29 अप्रैल से एक मई तक प्रदेश में बारिश की संभावना बनी हुई है। इन तीन दिनों में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक पहुंच सकता है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के भूगोल विभाग के प्रो. एआर सिद्दीकी (Pro. AR Siddiqui) ने बताया कि, ‘फिलहाल तापमान तेजी से नहीं बढ़ेगा। बीच-बीच में बूंदाबांदी तापमान को नियंत्रित करता रहेगा।

Advertisement