Lucknow Weather Today : पिछले कुछ दिनों से तेज धूप और बादलों के आवाजाही ने लखनऊ (Lucknow) के लोगों की मुसीबतें बढ़ा रखी है। गर्मी और उमस के कारण एक बार फिर तापमान बढ़ने लगा है। आसमान में बादलों का आना जाना तो लगा है लेकिन बारिश (Rain) का नामोनिशान नहीं है। वहीं, शनिवार शाम से लखनऊ (Lucknow) के कुछ इलाकों में तेज हवाएं चलने से लोगों को कुछ राहत मिली। रविवार सुबह भी आसमान में बादलों की आवाजाही और हवाओं चलना जारी रहा।
पढ़ें :- UP Non-Stop Rain Alert: यूपी के इन 18 जिलों में लगातार 36 घंटे होगी बारिश; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
लखनऊ में रविवार को धूप निकलेगी, लेकिन बादलों (Clouds) के आवाजाही और तेज हवाओं के कारण मौसम खुशगवार रहेगा। राजधानी के कुछ हिस्सों में बादलों का असर रहेगा। वहीं, लोगों के लिए छुट्टी का यह दिन घूमने-फिरने के लिए अच्छा रह सकता है। दिन में दक्षिण-पूर्व दिशा (southeast direction) से 21 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से हवाओं के चलने का अनुमान है। रविवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहने वाला है। वहीं, 23 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कुछ इलाकों में और पूर्वी यूपी में एक-दो स्थान पर बादल की गर्जना और बिजली गिरने के साथ बारिश के आसार हैं।
24 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। इस समय अवधि में प्रदेश के दोनों हिस्सों में एक दो जगहों को पर भारी बारिश की संभावना जताई गयी है। मौसम विभाग के मुताबिक 25, 26 और 27 जुलाई को करीब-करीब सभी स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की उम्मीद है।