Lucknow Weather Update Today : यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कई जिले भीषण गर्मी के चपेट में हैं। मॉनसून का कोई असर राजधानी में नजर नहीं आ रहा। जिस वजह से गर्मी और उमस लोगों को परेशान किए है। हालांकि, पश्चिमी यूपी के कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। हाल के दिनों में बादलों की आवाजाही नजर आ रही थी मगर अब वो भी जाती रही।
पढ़ें :- UP Winter Alert : यूपी वाले निकाल लें स्वेटर और कंबल; अगले 48 घंटों से होने लगेगा ठंड का एहसास
मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुमान लखनऊ पर सटीक नजर नहीं आ रहे। अब राजधानीवासी भी बारिश की आस छोड़ चुके हैं। पिछले दो हफ़्तों से लखनऊ शहर में बारिश की एक बूंद नहीं बरसी है। देहात के इलाकों में हल्की-फुल्की बूंदाबांदी की खबर जरूर मिली। हालात ये हैं कि, गर्मी सावन में जेठ वाले तेवर दिखा रही है। मौसम पूर्वानुमान में भी फिलहाल बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
लखनऊ में आज भी धूप-छांव
राजधानी लखनऊ का मौसम शनिवार को भी पूर्व की भांति ही नजर आ रहा है। आसमान में बादलों की आवाजाही के बीच धूप-छांव का खेल जारी रहा। गर्मी और उमस लोगों को परेशान करेगी। 29 जुलाई को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है। दिन में 11 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से पुरवा हवाएं चलेगी। शाम के समय हवा की गति में कमी आएगी। रात में लोगों को उमस परेशान करेगी।
सूबे में मंडराया सूखे का संकट
पढ़ें :- Lucknow Weather : लखनऊ में पारा दोपहर 1 बजे 42 डिग्री पहुंचा , 24 साल बाद मई माह की सबसे उमस और गर्मी भरी रात गुजरी
मौसम विभाग (Meteorological Department) ने उत्तर प्रदेश के मध्य और पूर्वी इलाकों में सूखे की छाया मंडरा रही है। मौसम विभाग के दीर्घकालिक अनुमान पर नजर डालें तो इस वर्ष पूर्वी यूपी में औसत से कम बरसात के आसार हैं। प्रदेश के 41 जिले ऐसे हैं जहां जून से अभी तक औसत से कम बारिश हुई है। वहीं, 60 से 80 प्रतिशत बारिश वाले जिलों की संख्या महज 15 रह गई है, जबकि 40 से 60 फीसद वर्षा वाले 17 जिले हैं। 9 जिले ऐसे हैं जहां 40 फीसदी से भी कम बरसात हुई है। सूखे की आशंका के बीच सिंचाई विभाग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है।
धान की पैदावार होगी प्रभावित
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में नदियां उफान पर हैं। मानसून के ताजा दौर में भी वेस्ट यूपी के जिलों में अच्छी बारिश हो रही है। वहीं, पूर्वी यूपी में हाल बेहाल है। पूर्वी हिस्से के जिलों में बरसात नहीं होने से धान की फसल सूख रही है। किसानों के माथे पर अभी से सिकन पड़ने लगे हैं। किसानों का कहना है कि, अगर ऐसा ही रहा तो धान की पैदावार प्रभावित होगी।