MacKenzie Scott Second Divorce: अमेजॉन कंपनी के मालिक जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट ने अब अपने दूसरे पति से भी तलाक ले लिया है|
पढ़ें :- मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब केंद्रीय कर्मचारी LTC के तहत तेजस, वंदे भारत व हमसफर ट्रेनों में कर सकेंगे सफर
इन दोनों का रिश्ता साल 2019 में टूटा था|इनका रिश्ता 25 सालों तक चला|
बेजोस से तलाक के बाद मैकेंजी ने सिएटल के एक स्कूल टीचर डैन ज्वेट को अपने दूसरे पति के रूप में चुना| यह रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक नहीं चला|
बताया जा रहा है कि कैसे डैन और मैकेंजी के बीच संपत्ति एवं कर्जों को विभाजित किया जाएगा| बता दें कि इससे पहले जेफ बेजोस और मैकेंजी स्कॉट की तलाक की ख़बरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं|