पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज : नगर पंचायत सोनौली में पार्किंग की सुविधा नहीं है। ऐसे में मालवाहक वाहन सड़क के किनारे हमेशा खड़ रह रहे हैं। विशेषकर विदेशी पर्यटकों का वाहन होटल के एक किलोमीटर पहले ही खड़ा करना पड़ रहा हैं। इससे विदेशी पर्यटकों को काफी परेशानी हो रही हैं।
पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग में ब्रजेश और मुकेश की जोड़ी ही तय करती है कौन होगा CMO? बजट के अनुसार मिलता है जिला
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के निरंजना होटल की प्रवेश द्वार गेट छोटा है। इतना ही नहीं होटल तक जाने वाला रास्ता सकरा है। इसके चलते इमिग्रेशन तक बस नही पहुंच रहे हैं। पर्यटकों का बस मुख्य सड़क के किनारे खड़ा कर करीब एक किलोमीटर दूरी पैदल तय कर पर्यटक होटल में पहुंच रहे हैं। इससे पर्यटकों को काफी परेशानी हो रही है। नौतनवा तहसील ब्यापार मण्डल अध्यक्ष सुबाष जायसवाल का कहना है कि विदेश पर्यटक अर्थव्यवस्था के मजबूत स्तम्भ हैं। ऐसे में जिला प्रशासन को नगर पंचायत में वाहन पार्किंग की व्यवस्था करने के साथ ही सड़क को अतिक्रमणमुक्त करना चाहिए। थाई 960 सोनौली के मैनेजर राजेश शुक्ला का कहना है कि नगर पंचायत सोनौली सीमा से 150 देशों के पर्यटक आते-जाते रहते हैं। ऐसे में इमिग्रेशन के पास वाहन पार्किंग की सुविधा होनी चाहिए।