Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज:दीपावली में मिट्टी के दिये जलाये ताकि वातावरण शुद्ध एवं रोशनीयुक्त रहे-गुड्डू खान

महराजगंज:दीपावली में मिट्टी के दिये जलाये ताकि वातावरण शुद्ध एवं रोशनीयुक्त रहे-गुड्डू खान

By ब्यूरो महराजगंज 
Updated Date

महराजगंज:: नौतनवा नगर मे स्थित बचपन ए.प्ले.स्कूल व ए.बी. इंटर नेशनल स्कूल के तत्त्वाधान में दिवाली सेलिब्रेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान व विशिष्ट अतिथि नौतनवा नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष नायला खान रही।

पढ़ें :- चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के नये परिसर के उन्नाव जिले में स्थापना पर लगी अंतिम मुहर, योगी सरकार दे चुकी है मंजूरी

कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा बच्चो द्वारा पटाखों से बचने व प्रदूषण न फैलाने हेतू जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बताया कि “हम सबको विदेशी बस्तुओ को त्याग कर दीपावली में मिट्टी के दिये जलाने चाहिए इससे एक तरफ जहां वातावरण शुद्ध होगा वही हमारे कुम्हार भाइयों की भी दीपावली रंगीन व रोशनी से परिपूर्ण होगी।

वही श्रीमती खान ने कहा कि “दीपावली रोशनी का पर्व है इसको आपसे भाईचारे के साथ हसी- खुशी के साथ मिलकर मनाना चाहिए।

स्कूल की डायरेक्टर मिस अंजली ने बताया कि “हम सबको अपने वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रदूषण करने वाली वस्तुओं से परहेज करना चाहिए।

इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक बीरेन्द्र तिवारी, प्रधानाचार्य बिपाशा मुखर्जी अध्यापक आयुष, साक्षी,चन्दा, शोभना, नौशाबा, जकी, प्रियांशू के अलावा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

पढ़ें :- UP Board Exam 2025 : ऑनलाइन परीक्षा केंद्र निर्धारण की समय-सारिणी जारी, 25 सितम्बर तक परीक्षा केन्द्र के लिए करें आवेदन

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी बिजय चौरसिया की रिपोर्ट

Advertisement