Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज:गांवों में अधिक से अधिक लोगों का बनवाएं आयुष्मान कार्ड

महराजगंज:गांवों में अधिक से अधिक लोगों का बनवाएं आयुष्मान कार्ड

By विजय चौरसिया 
Updated Date

महराजगंज::गांव में रहने वाले गरीब परिवार की मुश्किल को कम करने के लिए शासन की ओर से आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की योजना चलाई जा रही है। अधिक से अधिक लोगों का कार्ड बनवाया जाए तथा उनकी मुश्किलों को कम करने में सहभागी बना जाए। ये निर्देश मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में दिए।

पढ़ें :- जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब नौतनवा के तहसील अध्यक्ष बने अतुल जायसवाल

सीडीओ ने कहा कि जिला पंचायत राज अधिकारी ग्राम पंचायतों में तैनात पंचायत सहायकों के माध्यम से गरीबों को जागरूक करने तथा उनका आवेदन ऑनलाइन करने का कार्य कराएं। कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक भी अपने केंद्रों के संचालकों को भी इस दिशा में जागरूक तथा अधिक से अधिक आवेदन कराने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान प्रभारी जिला विकास अधिकारी आरके पांडेय, उपायुक्त श्रम रोजगार लक्ष्मण चतुर्वेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी यावर अब्बास, विशाल कुमार, डॉ. रोमा गुप्ता तथा दुर्गेश सिंह आदि मौजूद रहे।

Advertisement