पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज ::कोल्हुई क्षेत्र के जंगल गुलरिहा में शुक्रवार को बकरी चराने को लेकर हुई मारपीट में घायल एक शख्स की मेडिकल कालेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल की मौत के बाद गांव में तनाव की आशंका के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई। सीओ फरेंदा अनुज कुमार सिंह ने मौके का जायजा लिया। घायल की मौत के बाद दर्ज मुकदमे में धारा बढ़ाते हुए दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गांव में एहतियातन फोर्स तैनात कर दी गई है।
पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग में ब्रजेश और मुकेश की जोड़ी ही तय करती है कौन होगा CMO? बजट के अनुसार मिलता है जिला
जंगल गुलरिहा में राकेश मौर्या व अशोक मौर्या के बीच शुक्रवार को खेत में बकरी जाने को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान हुई मारपीट में राकेश मौर्या के सिर में धारदार हथियार से गहरा घाव लग गया था और परिवार के लोग भी घायल हुए थे। इस मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा था।
गांव में दो थानों की फोर्स तैनात
मेडिकल कालेज में घायल राकेश मौर्या की मौत की सूचना मिलते ही गांव में शांति व्यवस्था को लेकर कोल्हुई व पुरंदरपुर थाने की फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया। मृतक के घर लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई थी, वहीं हत्यारोपी के घर सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस ने पहले से दर्ज मारपीट के मुकदमें धारा 304 भादवि बढ़ाते हुए दो आरोपियों इंद्रेश व उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया।
तीन मासूमों के सिर से उठा पिता का साया
पढ़ें :- UP News: संभल में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का निर्माण शुरू, ओवैसी ने उठाया सवाल
पेशे राजमिस्त्री का काम करने वाला राकेश अपने परिवार का इकलौता सहारा था। उसकी मौत से पत्नी के साथ तीन मासूम बच्चों का सहारा छिन गया है। परिजनों की हालत देख गांव में मातम का माहौल है।
अनुज कुमार सिंह, सीओ-फरेंदा ने बताया खेत में बकरी चराने को लेकर हुई मारपीट में केस दर्ज कर लिया गया था। इसमें एक घायल की अस्पताल में मौत के बाद मुकदमें में धारा 304 भादवि की बढोत्तरी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.