पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने पति के दोस्त के खिलाफ दुष्कर्म, अश्लील वीडियो वायरल करने समेत अन्य आरोप में केस दर्ज कराया है। महिला के आरोप के मुताबिक उसके पति का दोस्त अक्सर घर आता रहता था। उसी बीच मौका पाकर उसके मोबाइल फोन से पर्सनल फोटो निकाल लिया। पर्सनल फोटो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। इस मामले में साइबर सेल से जांच कराने का आश्वासन देकर श्यामदेउरवा पुलिस पीड़िता को नौ दिन से दौड़ा रही थी। मामला सुर्खियों में आने के बाद आनन-फानन में केस दर्ज कर लिया।
पढ़ें :- इश्क में फंसे प्रदेश के सबसे ताकतवर नौकरशाह, पर्दाफाश न्यूज जल्द करेगा कई अहम खुलासे
श्यामदेउरवा पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में महिला का आरोप है कि पति का एक दोस्त अक्सर घर आता जाता रहता था। दोस्ती की वजह से कोई मनाही भी नहीं थी। पति की गैर मौजूदगी में भी आता-जाता था। उसी दौरान मौका पाकर वह महिला के मोबाइल फोन से उनका कुछ पर्सनल फोटो निकाल लिया। बाद में उसी फोटो को दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा। जबरन दुष्कर्म किया। बाद में वह धन की मांग करने लगा। महिला का आरोप है कि पति का दोस्त उसका अश्लील फोटो व वीडियो मेरे रिश्तेदार व परिचितों को भेज रहा है। अवैध संबंध बनाए रखने के लिए दबाव बना रहा है।
इस मामले में श्यामदेउरवा थाना के प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह का कहना है कि पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपित अजय सिंह के खिलाफ धारा 376, 384 व आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।