Mahindra Scorpio Classic: महिंद्रा कंपनी इसी 12 अगस्त को अपनी नई स्कॉर्पियो क्लासिक को बाजार में पेश करने जा रही है आने वाले स्कॉर्पियो को लेकर कंपनी ने कई फीचर्स अपडेट किए हैं आज हम आपको बताएंगे इसके फीचर्स और उसके लुक के बारे में
बताया जा रहा है कि कंपनी 12 अगस्त को नई महिंद्र स्कॉर्पियो Classic को अनवील करने जा रही है। पुरानी Scorpio में कई फीचर्स को अपडेट करके अब कंपनी इसे बिल्कुल नए अवतार में उतारने को तैयार है।
पढ़ें :- OLA Gig and S1 Z Series : OLA ने लॉन्च किया किफायती E Scooter , फीचर्स और रेंज के हिसाब से पैसा वसूल
कंपनी ने इस कार को S3+ और S11 दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी। और अगर इस कार की कॉन्फिगरेशन की बात करें तो ये 7 और 9 दो सीटिंग विकल्पों में पेश की जाएगी। Mahindra Scorpio Classic के बाहरी और आंतरिक भाग में कोई ज्यादा परिवर्तन नहीं किया है। आने वाली इस Scorpio क्लासिक में एक नया ग्रिल डिज़ाइन और एक फॉक्स स्किड प्लेट शामिल होगी, और महिंद्रा का नया ‘ट्विन पीक्स’ लोगो भी इसमे दिया जाएगा।
कपिल कंपनी ने पुराने स्कॉर्पियो की अपेक्षा इसमें कहीं ज्यादा बेहतरीन फीचर दिया है जो लोगों को अपनी तरफ लुभाने में काफी सक्षम साबित हो रही है और लोग इसके सारे वैरीअंट को काफी पसंद कर रही है|