Mahindra Scorpio-N Price Hiked: भारतीय रोड़ का राजा कही जाने वाली महिंद्रा की हालिया लॉन्च स्कॉर्पियो एन को ग्राहकों की बंपर डिमांड मिल रही है। इस वजह इस एसयूवी पर लंबी वेटिंग भी दी जा रही है।महिंद्रा ऑटो (Mahindra Auto) ने अपनी स्कॉर्पियो-N को अपडेट किया है।रियल ड्राइविंग एमीशन मानक (RDE) मानक के अनुरूप बनाने के लिए कंपनी ने इंजन अपग्रेड करने के साथ इस कार की कीमत में भी 56,000 रुपये तक इजाफा कर दिया है।
पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज
अब नई Scorpio-N की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.05 लाख रुपये हो गई है जो top modelके लिए 24.51 लाख रुपये तक जाती है। एसयूवी केpetrol variant की एक्सशोरूम कीमत में 31,000 रुपये से लेकर 46,000 रुपये तक इजाफा किया गया है, वहीं इसका diesel variant 31,000 से 56,000 रुपये तक महंगा कर दिया गया है।