Mahindra Thar Catches Fire: थार लवर्स के लिए बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है| बता दें कि महिंद्रा थार का एक वीडियो और कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| जिसमें देखते ही देखते यह पूरे थार जलकर राख हो जाता है. वैसे तो ऑटोमोबाइल और आग कभी मेल नहीं खाते| कार के भीतर कहीं से एक छोटी चिंगारी भी लग जाए, तो वह जल्द ही पूरे वाहन में फैल जाती है.|
पढ़ें :- Hyundai recall : हुंडई ने इस समस्या के कारण 42,000 से ज्यादा वाहनों को वापस बुलाया, दी चेतावनी
महिंद्रा थार लवर्स के लिए परेशान करनेवाली खबर
बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर महिंद्रा थार का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है| जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे महिंद्रा थार आग का गोला बन जाता है| यह थार लवर्स के लिए बेहद ही चौंकाने वाली खबर है|
थार ऑन फायर
यह वीडियो एक शख्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया और उसमें बताया कि यह दिल्ली दिल्ली से पानीपत की ओर जाते हुए घटना है|दिल्ली से पानीपत 90 किलोमीटर की दूरी पर है और अजीब यह है कि यह घटना छोटी ड्राइव पर हुई है|
कैसे लगी आग?
यह आग कैसे लगी इस घटना की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है| लेकिन यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह शार्ट सर्किट की वजह से लग सकती हैं|