इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना पर बड़ा आतंकवादी हमला हुआ है। ये हमला पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत स्थित कुर्रम में हुआ है। इस हमले में पाकिस्तानी सेना के कैप्टन समेत 11 जवानों की मौत की खबर है। वहीं, इस मामले में कई जवानों के घायल होने की जानकारी आ रही है।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
मीडिया रिपोर्ट की माने तो कई जवानों को अगवा भी कर लिया गया है। इस हमले के पीछे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान को जिम्मेदार माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना की ओर से खुर्रम इलाके में टीटीपी के आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा था।
इस दौरान घात लगाए बैठे आतंकियों ने सेना के जवानों पर हमला कर दिया। इस हमले में ऑपरेशन को लीड कर रहे कैप्टन की भी मौत हो गई।बासित पाक फ्रंटियर कॉर्प्स विंग के थाल स्काउट्स में प्रतिनियुक्ति पर थे।
वहीं इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) का हवाला देते हुए, पाकिस्तानी समाचार चैनल जियो टीवी ने बताया कि भारी गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गए और अभी सेना द्वारा खोज अभियान जारी है। बता दें कि ISPR पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग है।