Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. VLCC Femina Miss India 2020 का मानसा वाराणसी ने जीता खिताब

VLCC Femina Miss India 2020 का मानसा वाराणसी ने जीता खिताब

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: VLCC फेमिना मिस इंडिया 2020 का खिताब 23 साल की फाइनेंशियल एक्सचेंज इनफॉर्मेशन एनालिस्ट मानसा वाराणसी ने अपने नाम कर लिया है। फेमिना मिस इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं। इन्ही तस्वीरों के साथ वीएलसीसी टॉप 3 विनर्स के नाम की घोषणा की गई है जो आप देख सकते हैं।

पढ़ें :- Video : खेसारी लाल यादव के नये गाने नए गाने ने उड़ाया गर्दा,'मुझे छोड़कर जाएगी तो रशियन आएगी'

आपको बता दें, फेमिना मिस इंडिया 2020 का ग्रांड फिनाले 10 फरवरी को आयोजित हुआ था। इस दौरान तेलंगाना की मानसा ने मिस इंडिया का क्राउन अपने नाम किया, वहीं मान्या सिंह और मनिका शियोकांड फर्स्ट व सेकेंड रनर अप रहीं। टॉप 5 की लिस्ट में खुशी मिश्रा, मान्या सिंह, मानसा, रति हुलजी और मनिका शेओकांड शामिल रहीं।

यहां था इवेंट

आपको हम यह भी बता दें कि VLCC फेमिना मिस इंडिया 2020 का ग्रांड फिनाले मुंबई के प्लश होटल में आयोजित किया गया था। इस दौरान वाणी कपूर, चित्रांगदा सिंह, नेहा धूपिया, अपारशक्ति खुराना और पुलकित सम्राट जैसे तमाम दिग्गज सितारे शामिल हुए थे। आपको हम यह भी बता दें कि इस इवेंट को बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना ने होस्ट किया था। वहीं नेहा धूपिया इस मेगा इवेंट की ऑफिशियल पेंजेन्ट रहीं थीं।

इस दौरान पुलकित सम्राट और चित्रांगदा सिंह इवेंट के पैनलिस्ट रहे और वाणी इस रात की स्टार परफॉर्मर रहीं थीं। अब बात करें आउटफिट के बारे में तो नेहा धूपिया ने ब्लू एंड व्हाइट कलर का स्टाइलिश आउटफिट पहना था। वहीं चित्रांगदा खूबसूरत यलो आउटफिट में दिखाई दीं थीं। इसी के साथ अपारशक्ति और पुलकित सम्राट सूटेड-बूटेड अंदाज में नजर आए थे।

Advertisement