Mark Zuckerberg’s wealth: मेटा (Meta) के CEO मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में इजाफा हुआ है। अमीरों की लिस्ट में मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति गुरुवार को 10 अरब डॉलर से अधिक बढ़ गई। इसी के साथ् जुकरबर्ग ने निवेशकों को चौंका दिया। फेसबुक के शानदार तिमाही नतीजों और इसके बाद मेटा के शेयरों में आई तेजी से फेसबुक के मालिक जुकरबर्ग की संपत्ति में भारी उछाल देखने को मिला। मेटा (Meta Platforms Inc.) के शेयर करीब 14% चढ़कर बंद हुए, जिसका असर मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति पर पड़ा। इसी के साथ जुकरबर्ग की संपत्ति 77.1 बिलियन डॉलर से बढ़कर 87.3 बिलियन डॉलर हो गई। एक दिन में उनकी संपत्ति में ये तीसरी सबसे बड़ी छलांग है। यह मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की संपत्ति एक वर्ष से अधिक समय में सर्वाधिक है।
पढ़ें :- Reliance Industries 47th AGM : मुकेश अंबानी बोले-मेरे लिए व्यक्तिगत या पारिवारिक संपत्ति का कोई महत्व नहीं है...
कंपनी की कमाई की रिपोर्ट के बाद मेटा के शेयरों में हुई 14 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद जुकरबर्ग ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) में एक पायदान ऊपर चढ़ते हुए 12वें स्थान पर पहुंच गए। जुकरबर्ग ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को एक पायदान नीचे धकेल दिया है। मुकेश अंबानी 82.4 बिलियन डॉलर के साथ अब 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं। टॉप 10 की सूची में अभी एलन मस्क, जेफ बेजोस और बिल गेट्स समेत 8 अमेरिकी हैं।