Maruti Suzuki Swift : लोकप्रिय कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने आटो सेक्टर में अपनी मजबूत पहचान बना ली है। 2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट बहुत जल्द भारत में लॉन्च हो सकती है। हाल ही में ये कार एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखी गई है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
पढ़ें :- Triumph Daytona 660 : ट्रायम्फ डेटोना 660 डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हुई , इस समय हो सकती है लॉन्च
स्विफ्ट कॉन्सेप्ट इसका कोर डीएनए दिखाई दिया लेकिन भारी बॉडी क्लैडिंग के साथ यह ज्यादा मस्कुलर लग रही थी। फ्रंट ग्रिल में हनीकोम्ब डिजाइन है और हेडलाइट्स तथा एलईडी डीआरएल, दोनों ही शॉर्प लगते है। साइड से स्विफ्ट कॉन्सेप्ट कमोबेश पहले जैसी ही रहने वाली है।
2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 1.4 लीटर का टर्बो माइल्ड हाइब्रिड कंबाइन इंजन दिया जा सकता है। इसका पावर आउटपुट लगभग 150PS का होगा। उम्मीद है कि इस पावरट्रेन के साथ 48V माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलेगी। ये कार 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी।