May 2022 Festival List : मई माह में ईद और अक्षय तृतीया के बाद अभी कई व्रत-त्योहार आने बाकी हैं। शादी-विवाह के मुहूर्त के लिहाज से भी ये महीना बहुत खास रहने वाला है। मई के महीने में शादी-विवाह के लिए कई शुभ मुहूर्त होंगे। आइए आपको इस महीने के व्रत-त्योहार और विवाह की शुभ तिथियों के बारे में बताते हैं।
पढ़ें :- 30 नवम्बर 2024 का राशिफल: इन राशि के लोगों को आज करियर में उन्नति के कई मौके मिलेंगे
इस माह में बचे व्रत त्योहारों की लिस्ट
रविवार 8 मई – गंगा सप्तमी
मंगलवार, 10 मई- सीता नवमी और जानकी जयंती
गुरुवार, 12 मई- मोहिनी एकादशी व्रत
शुक्रवार, 13 मई- प्रदोष व्रत
शनिवार, 14 मई- नृसिंह चतुर्दशी व्रत
रविवार15 मई- व्रत की पूर्णिमा
सोमवार, 16 मई- वैशाखी पूर्णिमा, चंद्र ग्रहण
गुरुवार, 19 मई- गणेश चतुर्थी व्रत
गुरुवार, 26 मई- अचला एकादशी व्रत
शुक्रवार, 27 मई- प्रदोष व्रत
शनिवार,28 मई- शिव चतुर्दशी व्रत
सोमवार, 30 मई- सोमवती अमावस्या, ज्येष्ठ अमावस्या, वट सावित्री व्रत और शनि जयंती
मई में विवाह के शुभ मुहूर्त
मई के महीने में शादी-विवाह के लिए कई शुभ तिथियां पड़ रही हैं। अब 9 से 20 मई भी शादियों का मुहूर्त है। फिर 24 से 26 मई तक शादियां होंगी। महीने का आखिरी मुहूर्त 31 मई को होगा।
पढ़ें :- Vastu Tips Reading : पढ़ाई में सफलता के लिए अपनाएं वास्तु के ये नियम , नहीं करना पड़ेगा परेशानियों का सामना