मुरादाबाद। महानगर के नया मुरादाबाद स्थित सेक्टर 12 में बीते दिनों खोले गए छोटू जी महाराज थिएटर व रेस्टोरेंट पर खुलते ही आफत के बादल मंडरा गए हैं। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने हाई प्रोफाइल रेस्टोरेंट को बिना नक्शा स्वीकृत किए रेस्टोरेंट एवं थिएटर बनाए जाने का नोटिस थमाते हुए तुरंत ही नक्शा स्वीकृत करने के लिए कहा है। समय सीमा के अंदर नक्शा स्वीकृत न करने पर उक्त थिएटर रेस्टोरेंट को ध्वस्त करने की कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों ही इस हाई प्रोफाइल रेस्टोरेंट व थिएटर का उद्घाटन नगर विधायक रितेश गुप्ता के द्वारा किया गया था।
पढ़ें :- Maha Kumbh 2025 : सीएम योगी बोले- 'पुण्य फलें-महाकुंभ चलें' पहले दिन डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान
नया मुरादाबाद के सेक्टर 12 में बीते दिनों खोला गया था रेस्टोरेंट
मुरादाबाद में अपनी तरह के इस अलग थिएटर रेस्टोरेंट में लोग खाने के साथ-साथ फिल्म देखने का मजा भी ले सकते हैं। रेस्टोरेंट खुलते ही अपनी अलग शैली के लिए चचार्ओं में आ गया था तथा बड़ी संख्या में ग्राहक इस रेस्टोरेंट और थिएटर के कोंबो का आंनद लेने के लिए पहुंचने लगे थे। जानकारी के मुताबिक छोटू जी महाराज थिएटर और रेस्टोरेंट के स्वामी द्वारा इस रेस्टोरेंट कम थिएटर को बनाने में खुले हाथ से खर्चा किया गया है। होटल स्वामी के पास मनोरंजन कर विभाग से अनुमति के साथ-साथ फायर ब्रिगेड से एनओसी होने की बात भी सामने आई। जिस जगह पर यह रेस्टोरेंट खोला गया है वह जगह भी व्यवसायिक उपयोग के लिए मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से स्वीकृत बताई जाती है।
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने दिए जांच के आदेश
बहरहाल प्राधिकरण द्वारा इस रेस्टोरेंट को खोलने के कुछ ही अंदर ही ध्वस्तीकरण का नोटिस थमाया जाने से महानगर में तरह-तरह की चचार्ओं ने जन्म ले लिया है। महानगर में दिल्ली रोड से लेकर पास कॉलोनी रामगंगा विहार दीनदयाल नगर तक में भवन स्वामियों द्वारा सैकड़ो की संख्या में आवासीय भवनों का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है। धड़ल्ले से बड़े-बड़े व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स आवासीय भवनों में बनाए जा रहे हैं। प्राधिकरण उन पर तो कोई कार्रवाई करने से रहा। बस नोटिस नोटिस खेल कर कॉलोनी वासियों को परेशान हाल छोड़ दिया जाता है और कॉलोनी वासी प्राधिकरण द्वारा आवासीय उपयोग के लिए विकसित की गई कॉलोनी में प्राधिकरण की मिलीभगत से खुलेआम की जा रही व्यावसायिक गतिविधियों को झेलने के लिए मजबूर रहते हैं।
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सचिव अंजुलता ने दी जानकारी
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सचिव अंजुलता ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन पहले प्रकरण संज्ञान में आया था हमारी नया मुरादाबाद योजना के अन्तर्गत छोटू जी महाराज के नाम से किसी ने थिएटर व रेस्टोरेंट बनाकर उसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है संज्ञान में आने के बाद उसकी जांच कराई जा रही है,उसका मानचित्र भी पास नहीं कराया गया है,जांच रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे उन्ही के आधार अधिनियम के अनुसार कानूनी करार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट – रुपक त्यागी, मुरादाबाद
पढ़ें :- प्रेज़ेंटेशन में मनचाही कंपनियों को ज्यादा नंबर देकर दिया जा रहा है ठेका और टेंडर, LDA, UPEIDA, नगर विकास समेत कई विभाग इसमें शामिल