नई दिल्ली। दिल्ली में स्थित जामिया यूनिवर्सिटी (Jamia University) में मेडिकल कॉलेज (Medical College) बनाने की केंद्र सरकार (Central Government) ने प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। यह जानकारी दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की कुलपति (Vice Chancellor of Delhi’s Jamia Millia Islamia University) नजमा अख्तर (Najma Akhtar) ने दी। उन्होंने बताया कि इस बारे में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था। सरकार की तरफ से प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।
पढ़ें :- उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष का लाया अविश्वास प्रस्ताव खारिज, 14 दिन का मिलना चाहिए था नोटिस
कुलपति ने बताया कि जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (Jamia Millia Islamia University) में जल्द ही मेडिकल कॉलेज शुरू किया जाएगा। कुलपति नजमा अख्तर (Vice Chancellor Najma Akhtar) ने यूनिवर्सिटी के शताब्दी दीक्षांत समारोह (University Centenary Convocation) में मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव को केंद्र से मंजूरी मिलने की बात कही है। उन्होंने समारोह में कहा कि हमारे पास दंत चिकित्सा, फिजियोथेरेपी, प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र हैं, लेकिन जामिया में मेडिकल कॉलेज नहीं है। एक वीसी के रूप में, मैंने हमेशा अपने छात्रों और संकाय की ओर से एक मेडिकल कॉलेज के लिए अनुरोध किया है। हमने भारत सरकार से इसके लिए अनुरोध किया है, और अब मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि जामिया को परिसर में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की अनुमति दी गई है।
उन्होंने कहा कि हमारी कड़ी मेहनत सफल हुई है। हमारा कई वर्षों का सपना आज सच हो गया है। मैं इसमें हमारी मदद करने के लिए हमारे देश के प्रधान मंत्री, शिक्षा मंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को धन्यवाद देना चाहती हूं। इसके अतिरिक्त कुलपति ने घोषणा की कि विश्वविद्यालय जल्द ही मध्य पूर्व में एक अंतरराष्ट्रीय परिसर स्थापित करने की योजना बना रहा है। जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) ने आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में अपना शताब्दी वर्ष का दीक्षांत समारोह (Convocation) मनाया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) समारोह के मुख्य अतिथि थे। जबकि दीक्षांत समारोह (Convocation)की अध्यक्षता केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की।