MG Motor Sales : एमजी मोटर इंडिया ने फरवरी 2023 के लिए मासिक बिक्री संख्या जारी की है। MG Motor India ने फरवरी 2023 में वाहनों की बिक्री में 7.40 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। कंपनी ने बीते महीने 4,193 unit vehicles की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने कंपनी ने 4,528 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी। हालांकि फरवरी 2023 की बिक्री जनवरी के मुकाबले 1.92% अधिक रही। जनवरी 2023 में कंपनी ने 4,114 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी।
पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज
एमजी मोटर ने हाल ही में Next Generation Hector को लॉन्च किया है। कंपनी अपनी Flagship Gloster SUV का भी प्रोडक्शन बढ़ाने पर काम कर रही है, ताकि मांग के अनुसार आपूर्ति की जा सके।
कंपनी ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास को गति देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता का भी प्रदर्शन किया है। एमजी मोटर देश भर में electric vehicles के लिए charging station का नेटवर्क खड़ा करना चाहती है। हाल ही में कंपनी ने दिल्ली-जालंधर कॉरिडोर पर 12 डीसी फास्ट charging station को शुरू किया है।
भारत में एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV) टाटा नेक्सन ईवी के बाद देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। इसे एमजी एस्टर के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। एमजी मोटर भारत में गुजरात के हलोल प्लांट में वाहनों का उत्पादन कर रही है