नई दिल्ली। भारत सरकार की चेतावनियों का माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कोई असर नहीं हो रहा है। शिकायत अधिकारी की नियुक्ति को लेकर ट्विटर सरकार को तारीख पर तारीख दे रहा है लेकिन नियुक्ति को लेकर कोई भी सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है। बता दें कि, नए आईटी कानून लागू होने के बाद ट्विटर ने शिकायत अधिकारी की नियुक्ति की थी।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
लेकिन पिछले महीने ही 27 जून को अंतरिम शिकायत अधिकारी धर्मेंद्र चतुर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उसके बाद से ट्विटर नए शिकायत अधिकारी की तलाश में है। अब ट्विटर ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया है कि उसे नए शिकायत अधिकारी को नियुक्त करने के लिए दो महीने का वक्त चाहिए।
हालांकि, इससे पहले ट्विटर की तरफ से दिल्ली हाईकोर्ट में कहा गया था कि वह जल्द ही नए शिकायत अधिकारी की नियुक्ति करेगा नियुक्ति की प्रक्रिया आखिरी चरण में है, हालांकि ट्विटर ने कोर्ट को यह भी बताया है कि फिलहाल उसने थर्ड पार्टी सोर्स के जरिए मुख्य शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है और इस संबंध में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को भी सूचित किया है।
बता दें कि नए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के तहत भारतीय उपयोगकर्ताओं की शिकायतों पर कार्रवाई के लिए प्रमुख सोशल मीडिया कंपनियों में शिकायत अधिकारी की नियुक्ति जरूरी है।