Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Milind Soman ने पत्नी संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर, इंटीमेट पिक्चर्स ने मचाया तहलका

Milind Soman ने पत्नी संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर, इंटीमेट पिक्चर्स ने मचाया तहलका

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन और अंकिता कंवर दोनों बहुत प्यारे कपल में से एक हैं। ये कपल अक्सर अपने रिलेशनशिप गोल्स को फैंस के सामने दिखाते हैं और ये साबित करते हैं उम्र मात्र एक नंबर है।

पढ़ें :- Viral Video: Kumar Vishwas ने शत्रुघ्न सिन्हा का बगैर नाम लिए चला दिए व्यंगवाण, बोले-'कहीं ऐसा न हो कि आपके घर का नाम रामायण हो और आपकी लक्ष्मी उठाकर ...'

आपको बता दें, दोनों अक्सर अपनी रोमांटिक तस्वीरों और वीडियो को फैंस के साथ शेयर करते हैं। हाल ही में इस कपल ने कुछ इंटरेस्टिंग करके दिखाया है। मिलिंद सोमन एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में मिलिंद और उनकी पत्नी अंकिता बेहद ही रोमांटिक अंदाज में एक-दूसरे को किस कर रहे हैं।

इस तस्वीर में कपल बहुत ही परफेक्ट लग रहा है। मिलिंद ने इसके कैप्शन में लिखा,”वीगन फैशन पार्ट 2… पैशन फोर फैशन।” वीगन का मतलब होता है ऐसे कपड़े जिन्हें बनाने में पशुओं के प्रति अत्याचार या हिंसा न हुई हो।

इससे पहले मिलिंद ने एक वीडियो और कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा,”वीगन फैशन! लेदर नहीं, रेशम नहीं, ऊन नहीं। मानवीय इच्छाओं को संतुष्ट करने के लिए जानवरों का दर्द नहीं। अगर आप केयर करते हैं, तो यह एक विकल्प है। अगर आप सस्टेनबिलिटी की उम्मीद करते हैं, तो दुनिया में निर्दयी मत बनिए, कम से कम कुछ जगह।”

Advertisement