Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Ministry of Finance : राज्यों को अतिरिक्त कर के हिस्से के रूप में केंद्र से मिले 72,961 करोड़, यूपी को सबसे अधिक

Ministry of Finance : राज्यों को अतिरिक्त कर के हिस्से के रूप में केंद्र से मिले 72,961 करोड़, यूपी को सबसे अधिक

By संतोष सिंह 
Updated Date

The Union Minister for Finance and Corporate Affairs, Smt. Nirmala Sitharaman addressing a Press Conference, in New Delhi on June 28, 2021.

नई दिल्ली। केंद्र ने राज्यों को अतिरिक्त कर हिस्से के रूप में कुल 72,961.21 करोड़ रुपये जारी किये हैं। इसमें उत्तर प्रदेश (UP) को सबसे अधिक 13,088.51 करोड़ रुपये मिले हैं। केंद्र और पश्चिम बंगाल में केंद्रीय करों के हिस्से के बकाए को लेकर बीते दिनों सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने एक प्रतिनिधि मंडल के साथ पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात भी की थी।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने बताया कि राज्यों को ये रकम आगामी त्योहारों और नए साल के मद्देनजर सामाजिक कल्याण के कार्यों और बुनियादी ढांचा विकास के लिए जारी की गई है। नियमों के अनुसार, राज्यों के केंद्रीय भंडार से मिलने वाले टैक्स का हस्तांतरण 14 किस्तों में होता है। 11 किस्तें 11 महीने तक हर महीने जारी की जाती हैं, जबकि 3 किस्त मार्च में जारी होती है।

यूपी के अलावा बिहार को सात हजार से ऊपर मिली कीमत

मंत्रालय ने कहा कि अतिरिक्त किस्त 10 जनवरी, 2024 को राज्यों को देय कर हस्तांतरण और इस साल 11 दिसंबर को जारी 72,961.21 करोड़ के अतिरिक्त है। यूपी (UP)  के अलावा बिहार को 7,338 करोड़, मप्र को 5,727.44, प.बंगाल को 5,488.88, महाराष्ट्र को 4,608.96, राजस्थान को 4,396.64 और ओडिशा को 3303.69 करोड़ का भुगतान किया गया है। वहीं, सबसे कम सिक्किम को 283 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल
Advertisement