Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mission 2024 : यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर बीजेपी तैयार करेगी विस्तारक, आठ लाख कार्यकर्ताओं को देगी ट्रेनिंग

Mission 2024 : यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर बीजेपी तैयार करेगी विस्तारक, आठ लाख कार्यकर्ताओं को देगी ट्रेनिंग

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) की 80 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए भाजपा (BJP) ने मेगा प्लान तैयार किया है। पार्टी इसके लिए आठ लाख लोगों को प्रशिक्षण देगी। प्रदेश की सभी 80 सीटों पर विस्तारक (Vistarak) तैयार किए जाएंगे। इसकी कार्ययोजना तैयार हो चुकी है। इन कार्यकर्ताओं को नगर निगम से लेकर नगर पंचायत (Nagar Panchayat) में ट्रेनिंग दी जाएगी।

पढ़ें :- राहुल गांधी मेरे काफी समीप आ गए और मुझ पर चिल्लाने लगे...भाजपा सांसद ने लगाया आरोप

इस प्रयास में सबसे पहले जिला अध्यक्षों का प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में प्रशिक्षण केंद्र लगाए जाएंगे। गाजियाबाद में 5 और 6 अगस्त को कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 7 और 8 अगस्त को 67 जिला पंचायत अध्यक्षों (District Panchayat Presidents) का प्रशिक्षण हरियाणा में होगा।

इसी क्रम में 12 और 13 अगस्त को अयोध्या में अवध क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण होगा। 19 और 20 अगस्त को गोरखपुर में गोरखपुर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम तय किया गया है। 19 और 20 अगस्त को बिठूर में कानपुर क्षेत्र की ट्रेनिंग होगी और 21 अगस्त को वाराणसी में काशी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Advertisement