Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Rahul Gandhi का तंज पर मोदी सरकार, ऐसा विकास किया कि खत्म कर दिया रविवार-सोमवार का फर्क

Rahul Gandhi का तंज पर मोदी सरकार, ऐसा विकास किया कि खत्म कर दिया रविवार-सोमवार का फर्क

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोशल मीडिया के माध्यम से मोदी सरकार (Modi government) पर लगातार हमला भी बोल रहे हैं। देश में रोजगार और विकास के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी(Rahul Gandhi)  ने कहा कि भाजपा सरकार (BJP Government) का ‘विकास’ ऐसा है कि रविवार और सोमवार का फर्क ही खत्म कर दिया(Difference Between Sunday and Monday was Ended)। उन्होंने आगे कहा कि देश में नौकरी ही नहीं है। तो क्या संडे और क्या मंडे? बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने यह बात एक खबर  का हवाला देते हुए ट्वीट कर कही है।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

जानिए क्या है खबर?
बता दें कि राहुल गांधी ने एक खबर के हवाले से मोदी सरकार में हमला बोला है। इस खबर में बताया गया है कि आने वाले दिनों में 4000 कंपनियां बंद होने वाली हैं। खबर में आगे लिखी गई है कि पिछले चार साल में अमेरिका की तीन ऑटो कंपनियां भारत से अपना कारोबार समेट चुकी हैं। इससे पहले जनरल मोटर्स (General Motors) और हार्ले डेविडसन भी भारत को छोड़ चुकी है। एक बड़े  कन्वीनर का कहना है कि देश में केवल फोर्ड ही बंद नहीं हो रही है बल्कि 4,000 से अधिक छोटी कंपनियां बंद हो रही हैं।

राहुल ने मीडिया की भूमिका पर उठाए सवाल, इनसे ज्यादा उम्मीद मत करना

बता दें कि इससे पहले शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छात्र संगठन एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी सरकार को निशाने पर लिया था। उन्होंने कहा कि हमने लद्दाख में दिल्ली के बराबर जमीन उठाकर चीन को दे दी। राहुल ने मीडिया की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब पुलवामा होता है तो मोदी ग्रेट हैं और जब मुंबई हमला होता है तो मनमोहन सिंह बेकार बता दिए जाते हैं। जब पुलवामा हमला हुआ तो मीडिया कुछ नहीं बोला। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मीडिया से ज्यादा उम्मीद मत करना।

पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए

 एनएसयूआई की तारीफ  कहा कि आप बब्बर शेर है, देश भर के तमाम छात्रों में गुस्सा है

एनएसयूआई ने दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मुख्यालय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी संकल्प का आयोजन किया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एनएसयूआई की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आप सब लोगों ने कोरोना काल में बहुत अच्छा कार्य किया है। आप सब बहुत ताकतवर हैं। आप बब्बर शेर है, देश भर के तमाम छात्रों में गुस्सा है। आप सभी को देश भर के तमाम छात्रों के साथ खड़े रहना है।

 

 

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-'सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग...'
Advertisement