नई दिल्ली। महिला पहलवानों के गंभीर आरोपों के बाद अभी तक भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के चीफ बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। महिला पहलवान लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने एक अखबर की कटिंग को शेयर किया है, जिसमें बृजभूषण शरण सिंह पर लगे गंभीर आरोपों का जिक्र एफआईआर में है। प्रियंका गांधी ने अखबार की रिपोर्ट शेयर करते हुए ट्विटर पर पीएम मोदी (PM Modi) को टैग किया और उनसे सवाल करते हुए लिखा- ‘नरेंद्र मोदी जी इन गंभीर आरोपों को पढ़िए और देश को बताइए कि आरोपी पर अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?’
पढ़ें :- BJP आदिवासी मुख्यमंत्री को हटाकर और सत्ता आना चाहती है, ताकि जल,जंगल, जमीन लूटकर अमीरों को बांट सके : मल्लिकार्जुन खरगे
…@narendramodi जी इन गंभीर आरोपों को पढ़िए और देश को बताइए कि आरोपी पर अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? pic.twitter.com/ayQ0aiszJV
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 2, 2023
दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी ने एक अखबार की रिपोर्ट शेयर की जिसमें बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के एक दो नहीं बल्कि 10 मामलों का जिक्र है। इसमें बृजभूषण के खिलाफ यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है और खिलाड़ियों ने कहा है कि बृजभूषण ने उनके साथ कई बार छेड़छाड़ की।
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट का निजी संपत्तियों के अधिग्रहण को लेकर बड़ा फैसला, कहा- सरकार इन्हें नहीं ले सकती
28 अप्रैल को की गई थी 2 FIR
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 28 अप्रैल को दो एफआईआर दर्ज हुई थी। दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में 28 अप्रैल को ये दोनों एफआईआर दर्ज हुई थीं। जिसमें पहलवानों ने गलत तरीके से छूना, बहाने से सीने पर हाथ फेरने के अलावा और भी कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।