Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. World Cup 2023 : ‘शमी को प्लीज अरेस्ट मत करना!’ दिल्ली पुलिस की गुगली पर मुंबई पुलिस ने मारा जबरदस्त शॉट

World Cup 2023 : ‘शमी को प्लीज अरेस्ट मत करना!’ दिल्ली पुलिस की गुगली पर मुंबई पुलिस ने मारा जबरदस्त शॉट

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। भारत ने विश्व कप (World Cup) के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर चौथी बार फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मैच में भारत ने जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 397 बनाए तो वहीं न्यूजीलैंड की पूरी टीम 48.5 ओवरों में 327 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 57 रन देकर 7 विकेट लिए।

पढ़ें :- दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी; थ्रेट ई-मेल भेजने वाले ने 30,000 डॉलर की रखी मांग

दिल्ली और मुंबई पुलिस (Mumbai Police)  का पोस्ट शमी के इस शानदार प्रदर्शन की हर तरफ तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर शमी लगातार ट्रेंड में बने हुए हैं। शमी के इस प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police)  को टैग करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ऐसा पोस्ट किया जो वायरल हो गया। मैच के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police)  ने लिखा, ‘मुंबई पुलिस (Mumbai Police) हमें उम्मीद है कि आप लोग मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के जरिए आज किए गए हमले को लेकर उन्हें गिरफ्तार नहीं करेंगे।

मुंबई पुलिस (Mumbai Police)   ने भी दिल्ली पुलिस (Delhi Police)  के पोस्ट का तुरंत जवाब दिया और लिखा कि ‘दिल्ली पुलिस, (Delhi Police)   आप अनगिनत लोगों के दिलों को चुराने के लिए धाराएं लगाना भूल गए हैं और साथ ही आपने सह-आरोपियों की लिस्ट भी नहीं दी है। यहां मुंबई पुलिस का इशारा मैच के हीरो विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल की तरफ था जिन्हें लेकर दिल्ली पुलिस ने चुटकी नहीं ली थी। देखते ही देखते यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

Advertisement