Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Monsoon Alert in UP : यूपी के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, जानिए अपने जिले के मौसम का पूर्वानुमान

Monsoon Alert in UP : यूपी के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, जानिए अपने जिले के मौसम का पूर्वानुमान

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) में भारी बारिश (Heavy Rain) का दौर जारी है। प्रदेश के कुछ जिलों में कम तो कहीं पर अधिक बारिश हो रही है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ (Zonal Meteorological Center Lucknow) की ओर से गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग (Weather Department)ने कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, उन्नाव, बाराबंकी, बरेली, पीलीभीत, व आसपास इलाकों में बहुत भारी बारिश के आसार जताए हैं।

पढ़ें :- Lucknow News: विकासनगर में एक बार फिर धंसी सड़क, बीस फिट गहरे गड्डे को भरने के लिए लगाया गया बैरिकेड

इसके अलावा प्रदेश के अन्य इलाकों के लिए भी येलो अलर्ट जारी करते हुए बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह (Meteorologist Atul Kumar Singh) ने बताया कि सामान्य से अधिक बारिश बनी हुई है। अभी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। साथ ही कई इलाकों में वज्रपात की भी आशंका है। उधर यूपी की राजधानी लखनऊ में सुबह से बादल छाए हुए हैं। कुछ जगहों पर हल्की तो कहीं पर अच्छी बरसात हुई है। शाम तक बादलों के बने रहने और बारिश होने की संभावना है।

Advertisement