Vinesh Phogat Retirement: पेरिस ओलंपिक 2024 से स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के डिसक्वालीफाई (Disqualify) होने के बाद भारतीय फैंस के लिए एक और बुरी खबर है। विनेश ने गुरुवार सुबह कुश्ती से संन्यास का एलान कर दिया है। उन्होंने एक भावुक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये इसकी घोषणा की है और सभी के सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा है।
पढ़ें :- UP SIR: यूपी में एक बार फिर बढ़ी एसआईआर की समय सीमा, जानिए कब आएगी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट?
स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024 … आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी।’ उनके संन्यास के ऐलान के बाद भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने लिखा, ‘विनेश आप हारी नही हराया गया हैं, हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेगी आप भारत की बेटी के साथ साथ भारत का अभिमान भी हो।’
माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।
अलविदा कुश्ती 2001-2024
आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी
पढ़ें :- WPL 2026 से पहले RCB, DC और यूपी वॉरियर्ज को लगा बड़ा झटका! स्टार खिलाड़ियों ने नाम लिया वापस
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 7, 2024
बता दें कि विनेश ने महिला रेसलिंग के 50 किग्रा वर्ग में सुसाकी को हराकर बड़ा उलटफेर करने के बाद यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को पछाड़कर सेमीफाइनल में पहुंची थी। सेमीफाइनल में विनेश फोगाट ने युसनेलिस गुजमैन (Yusneylys Guzmán) को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनायी थी। लेकिन बुधवार सुबह उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया, जिसकी वजह से वह पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गईं।