बॉलीवुड मूवी एक्टर और डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अभिनेता की मां कमला का देहांत हो गया है। हालांकि, अभी उनकी मां की मौत के पीछे की वजह पता नहीं चल पाया है। मां को खोने से अभिनेत्री बुरी तरह टूट गए है।
पढ़ें :- करण जौहर ने ब्लेजर पैंट के साथ लेडीज पर्स कैरी कर कराया फोटोशूट, शेयर की तस्वीरें
विरल भयानी द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई खबर के मुताबिक, कास्टिंग डायरेक्टर की मां का निधन 13 अप्रैल को यानि आज ही हुआ है। उनका अंतिम संस्कार 14 अप्रैल को मुंबई के ओशिवारा में किया जाने वाला है।
खबरों की माने तो मुकेश ने अपने निर्देशन की शुरुआत दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म दिल बेचारा से कर दी थी। वह सुशांत के करीबी दोस्त थे।मुकेश ब्रह्मास्त्र, चिल्लर पार्टी समेत 300 से अधिक फिल्मों, 100 से ज्यादा वेब सीरीज और कई TV विज्ञापनों के लिए कास्टिंग कर चुके हैं।