Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Mukesh Ambani ferrari roma : मुकेश अंबानी ने खरीदी नई फेरारी रोमा, 4.5 करोड़ है इस सुपर कार की कीमत

Mukesh Ambani ferrari roma : मुकेश अंबानी ने खरीदी नई फेरारी रोमा, 4.5 करोड़ है इस सुपर कार की कीमत

By अनूप कुमार 
Updated Date

Mukesh Ambani ferrari roma : मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर आदमी हैं और वह अपने परिवार के साथ दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक एंटीलिया में रहते हैं, जिसकी कीमत 15000 करोड़ रुपये से अधिक है। अंबानी ने एक बार फिर से अपने गैराज में नई सुपर कार फेरारी रोमा जोड़ी है, जिसकी कीमत 4.5 करोड़ रुपये है। उन्होंने इसे  ‘फेरारी रेड’ कलर में खरीदा है। इसके अलावा मुकेश अंबानी के गैराज में फेरारी 812 सुपरफास्ट, मैकलेरन 570एस, लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर एस रोडस्टर, फेरारी 488 जीटीबी, फेरारी पोर्टोफिनो, एस्टन मार्टिन डीबी11 जैसी लग्ज़री गाड़ियां शामिल हैं।

पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज

इस मॉडल को बहुत कम भारतीय सड़कों पर  देखा गया है। इसमें 3.9-लीटर ट्विन-टर्बो चार्ज्ड वी8 इंजन दिया है, जो 690 पीएस की अधिकतम शक्ति और 760 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है।

Advertisement