चंडीगढ़। पंजाब की रोपड़ जेल में बंद मुख्तार अंसारी को यूपी लाया जा रहा है। मुख्तार एंबुलेंस में बैठा है, जबकि भारी संख्या में पुलिस बल उसके साथ तैनात है। बताया जा रहा है कि मुख्ताार को पंजाब से सीधे यूपी की बांदा जेल में लाया जायेगा।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
बता दें कि, पंजाब की रोपड़ जेल में बंद मुख्तार को यूपी लाने की योगी सरकार लगातार प्रयास कर रही थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्तार को यूपी लाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। मुख्तार की वापसी को लेकर रास्ते में पड़ने वाले सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है।
इसके पहले मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी लाने की औपचारिकताएं पूरी की गईं। मुख्तार की जान पर खतरे और अन्य वजहों से यूपी पुलिस ने उसे लाने के लिए कड़ा सुरक्षा घेरा बनाया है। बता दें कि, मुख्तार अंसारी पर कई संगीन आरोप हैं।