Jugnu Walia arrested: माफिया मुख्तार अंसारी की और मुश्किलें बढ़नी तय हो गयी हैं। एसटीएफ को जांच में एक चौंकाने वाला तथ्य हाथ लगा है। दरअसल, माफिया के रोपड़ जेल में रहने के दौरान उसका करीबी लखनऊ का माफिया जुगनू वालिया (Jugnu Walia) सारा इंतजाम करता था। जांच में सामने आया कि जुगनू वालिया के संपर्क में पंजाब के कई बड़े माफिया और हथियार तस्कर भी थे।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
जांच में सामने आया कि मुख्तार गैंग के लिए सालों से जुगनू पंजाब से हथियारों का इंतजाम करता था। ऐसे में अब मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की और ज्यादा मुश्किलें बढ़नी तय हो गयीं हैं। बताया जा रहा है कि लखनऊ में भी मुख्तार (Mukhtar Ansari) का सारा काम यही देखता था।
इसमें व्यापारियों और बिल्डरों से वसूली, ब्याज वसूलना और मुख्तार के केसों में पैरोकारी करना शामिल था। वालिया के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, वसूली आदि के 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। जुगनू वालिया पर 1 लाख रुपए का इनाम था और उसकी गिरफ्तारी पंजाब से हुई है।
रेस्टोरेंट के मालिक की हत्या में आया था नाम
बता दें कि, राजधानी लखनऊ के आलमबाग में चिकचिक रेस्टोरेंट के मालिक जसविंदर सिंह उर्फ रोमी की हत्या के मामले में उसका नाम आया था। इसके बाद उसकी तलाश की जा रही थी। आलमबाग और आसपास के इलाके की विवादित संपत्तियों में उसका दखल रहता था। पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने यूपी के कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के करीबी साथी हरविंदर सिंह उर्फ जुगनू वालिया को मोहाली से गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि जुगनू वालिया का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और वह हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली जैसे कई अपराधों में शामिल रहा है।