Murder: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां पर पुलिस अधिकारी ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। इससे पहले उसने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। ये घटना शहडोल (Shahdol) जिले में बीती रात हुई थी।
पढ़ें :- भोपाल के जंगल में कार से मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश, IT रेड में काले खजाने का खुलासा
इस घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी के 15 साल हुए थे और उनका 14 साल का बेटा और 10 साल की बेटी है।
पुलिस ने बताया कि, मृतक पुलिस अधिकारी का नाम एसआई हीरा सिंह परास्ते है और उनकी पत्नी का नाम रानी सिंह था। मीडिया रिपोर्ट की माने तो हीरा सिंह रीवा में पोस्टेड थे और शहडोल में किराए के मकान में रहते थे। शुरूआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि घटना शाम करीब 4:53 की है।
उस समय हीरा सिंह का बेटा ट्यूशन के लिए बाहर गया था। वहीं उनकी बेटी दूसरे कमरे में टीवी देख रही थी। पुलिस के मुताबिक जब माता-पिता ने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला तो लड़की ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो दोनों मृत पड़े हुए थे।