Muzaffarpur Boat Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बड़ा हादसा हुआ है, यहां पर एक नाव नदी में पलट गयी। इस नाव में करीब 32 बच्चें सवार बताए जा रहे थे। ये बच्चे नाव पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे। इस दौरान यह हादसा हुआ। जिसके बाद 12 बच्चे लापता बताए जा रहे हैं।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार नाव डूबने की घटना जिले के बेनीबाद ओपी के मुधपट्टी स्थित बागमती नदी की है। यह हादसा तब हुआ जब रोजाना की तरह गुरुवार सुबह भी बच्चे नाव पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे। लेकिन बहाव तेज होने की वजह से नाव का संतुलन बिगड़ गया है और वह पलट गई। नाव पलटने के बाद बच्चों की चीख सुनकर आस-पास मौजूद लोगों ने एक-एक कर 20 बच्चों को बाहर निकाल लिया है।
इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, और एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। स्थानीय गोताखोर बच्चों को खोजने में लगे हैं। कई बच्चों को बाहर निकाला गया है जबकि करीब 12 बच्चें अभी भी लापता है जिसकी तलाश की जा रही है।