Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. मेरा दिल घबराया हुआ और परेशान है…विनेश फोगाट के ओलंपिक फाइनल मुकाबले से बाहर होने पर बोलीं साक्षी मलिक

मेरा दिल घबराया हुआ और परेशान है…विनेश फोगाट के ओलंपिक फाइनल मुकाबले से बाहर होने पर बोलीं साक्षी मलिक

By शिव मौर्या 
Updated Date

Vinesh Phogat: आज करोड़ों भार​तीयों का दिल टूट गया है। पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल मुकाबल से विनेश फोगाट बाहर हो गईं हैं। कहा जा रहा है कि, उन्हें अधिक वजन के कारण फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित किया गया है। इन सबके बीच अब उनकी त​बीयत भी खराब हो गई है, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने अपना दुख बयां करते हुए कहा कि, ये किसी भी भारतीय एथलीट के साथ हुई सबसे विनाशकारी घटना है।

पढ़ें :- पराली का धुआं दिल्ली पहुंच जाता लेकिन मंडियों में अनाज के साथ धूल फांकते किसानों की मेहनत का हक नहीं दिखता: विनेश फोगाटा

साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने एक्स पर लिखा कि, मेरा दिल घबराया हुआ और परेशान है विनेश ने जो किया है वह कल्पना से परे है। यह शायद इस ओलंपिक में किसी भारतीय एथलीट के साथ हुई सबसे विनाशकारी घटना है। हम सोच भी नहीं सकते कि वह किस दौर से गुज़र रही होगी। अगर ऐसा संभव होता, तो मैं अपना पदक विनेश को दे देती।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो, पीएम मोदी ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से इस मुद्दे पर चर्चा की उनसे इस मुद्दे पर प्रत्यक्ष जानकारी मांगी तथा विनेश की हार के बाद भारत के पास क्या विकल्प हैं, इस बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने विनेश के मामले में मदद के लिए सभी विकल्पों पर विचार करने को कहा। उन्होंने पीटी उषा से विनेश की मदद के लिए उनकी अयोग्यता के बारे में कड़ा विरोध दर्ज कराने की भी बात कही।

पढ़ें :- वाराणसी की बेटी रोशनी जायसवाल के साथ जो आज हो रहा है, वैसा ही हमारे साथ हुआ, विनेश फोगाट का बीजेपी पर बड़ा अटैक
Advertisement