Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. UNWTO: UN की बेस्ट tourism-village की लिस्ट में भारत के इन गांवों का नाम,सबकी है अलग-अलग खासियत

UNWTO: UN की बेस्ट tourism-village की लिस्ट में भारत के इन गांवों का नाम,सबकी है अलग-अलग खासियत

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्‍ली: शहर की भागदौड़ और शोरगुल की जीवन शैली से उब कर लोग नेचर के करीब घूमने फिरने जाना चाहते हैं।यूनाइटेड नेशन्‍स वर्ल्‍ड टूरिज्‍म ऑर्गेनाइजेशन अवॉर्ड (United Nations World Tourism Organization Award) के लिए बेस्‍ट टूरिज्‍म विलेज की कैटेगरी में भारत के तीन गांव को नॉमिनेट किया गया है। UN की बेस्ट टूरिज्म विलेज की लिस्ट में मेघालय के कोंगथोंग समेत मध्य प्रदेश के लाधपुर खास और तेलंगाना के पोचमपल्ली गांव को भी शामिल किया गया है। बता दें कि टूरिज्म डेस्टिनेशन (tourism destination) के लिहाज से ये गांव पर्यटकों को काफी पसंद आते हैं।

पढ़ें :- मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद आतिशी ने बताईं सरकार की प्राथमिकता, कहा-सफल नहीं होने देंगे बीजेपी का षड्यंत्र

मध्‍य प्रदेश के गांव को मिली इस उपलब्धि पर राज्‍य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा, मध्‍य प्रदेश के लाधपुरा खास गांव की बेस्‍ट टूरिज्‍म विलेज मे एंट्री हमारे लिए गर्व की बात है। बता दें कि मध्‍य प्रदेश के लाधपुरा गांव टीकमगढ़ जिले की ओरछा तहसील में आता है।

 

व्हिस्लिंग विलेज

इसी तरह से यूएन वर्ल्‍ड टूरिज्‍म ऑर्गेनाइजेशन की ओर से मेघालय के कोंगथोंग गांव को बेस्‍ट टूरिज्‍म विलेज की कैटेगरी में नॉमिनेट किए जोन पर मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने खुशी जाहिर की है।बता दें कि कोंगथोंग गांव शिलांग से 60 किलोमीटर दूर स्थित है। कोंगथोंग गांव अपने प्राकृतिक सौंदर्य और विशिष्‍ट संस्‍कृति के लिए जाना जाता है। इस गांव को व्हिस्लिंग विलेज के नाम से भी जाना जाता है। यह उन 12 गांवों में शामिल है जहां पर किसी भी बच्‍चे के जन्‍म के साथ उसे एक एक विशेष प्रकार की ध्वनि’ से जोड़ दिया जाता है। ये ध्वनि बच्‍चे के साथ जीवनभर जुड़ी रहती है।

Advertisement