Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Naresh Saini jeevan parichay : बीजेपी को पटखनी देकर नरेश सैनी ने कांग्रेस के हाथ को किया मजबूत

Naresh Saini jeevan parichay : बीजेपी को पटखनी देकर नरेश सैनी ने कांग्रेस के हाथ को किया मजबूत

By संतोष सिंह 
Updated Date

Naresh Saini jeevan parichay

Naresh Saini jeevan parichay : यूपी (UP) के सहारनपुर जिले (Saharanpur District) में निर्वाचन क्षेत्र – 1, बेहट विधानसभा सीट (Constituency – 1, Behat Assembly seat ) पर 17वीं विधानसभा चुनाव (17th assembly election) में कांग्रेस के प्रत्याशी नरेश सैनी (Naresh Saini) को विजय मिली थी। नरेश सैनी (Naresh Saini) ने बीजेपी (BJP)के टिकट पर चुनाव लड़े महावीर राणा (Mahavir Rana) को 23551 मतों के बड़े अंतर से पराजित किया था। पिछली हार का महावीर राणा (Mahavir Rana) से बदला लेते हुए इस क्षेत्र में कांग्रेस (Congress) का परचम लहराया था।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

शिक्षा और जीवन शैली
बेहट के विधायक नरेश सैनी (Naresh Saini)  का जन्म 14 जून 1964 को सहारनपुर के गंगोह में हुआ था। इनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और दो बेटियां हैं। नरेश सैनी (Naresh Saini)  ने मेरठ यूनिवर्सिटी (Meerut University) से पॉलिटिकल साइंस में एमए की डिग्री (MA Degree in Political Science) हासिल की थी। नरेश सैनी (Naresh Saini)  का खेती मुख्य व्यवसाय रहा है। नरेश सैनी (Naresh Saini)  ने साल 2012 में कांग्रेस (Congress) का दामन थामा था। कांग्रेस (Congress)  ने सैनी को विधानसभा चुनाव में टिकट भी दिया, लेकिन वे बीएसपी (BSP) के महावीर राणा से हार गए थे।

ये है पूरा सफरनामा
नाम – नरेश सैनी
निर्वाचन क्षेत्र – 1, बेहट विधानसभा सीट
जिला – सहारनपुर
दल – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
पिता का नाम – शोभाराम सैनी
जन्‍म तिथि – 14 जून, 1964
जन्‍म स्थान – मुबारकपुर (सहारनपुर)
धर्म – हिन्दू
जाति – पिछडी जाति (सैनी)
शिक्षा – स्नातकोत्तर
विवाह तिथि – 27 फरवरी, 1995
पत्‍नी का नाम – उषा सैनी
सन्तान – एक पुत्र, दो पुत्रियां
व्‍यवसाय – कृषि, व्यापार
मुख्यावास: ग्राम-मुबारकपुर, पोस्ट-गंगोह, जिला-सहारनपुर

राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
Advertisement