Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक युगांतरकारी कदम : सीएम योगी

‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक युगांतरकारी कदम : सीएम योगी

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। लोकसभा में आज ‘नारी शक्ति वंदन’ बिल पेश हो गया है। इस बिल को कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने लोकसभा में पेश किया। लोकसभा में इस बिल के पेश होने के बाद कई तरह की प्रक्रिया आ रही हैं। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक युगांतरकारी कदम है। दरअसल, इस बिल को लेकर सियासी सरगर्मी भी बढ़ गयी है। विपक्षी दल के नेताओं की तरफ से निशाना साधा जा रहा है।

पढ़ें :- सिपाही भर्ती परिणाम: सीएम योगी ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई, कहा-यूपी निष्पक्षता और ईमानदारी के नित नए मानक स्थापित कर रहा

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि, भारत का महान लोकतंत्र आज सच्चे अर्थों में गौरवभूषित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आज लोक सभा में प्रस्तुत किया गया ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक युगांतरकारी कदम है। इसके साथ ही कहा, समूची मातृशक्ति को हार्दिक बधाई! देश की आधी आबादी को उनका हक देने तथा भारतीय लोकतंत्र को और अधिक मजबूत व सहभागी बनाने वाला यह कालजयी निर्णय ‘विकसित भारत’ के निर्माण में बड़ी भूमिका निभाएगा। हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!

वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा कि, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज भारत की सनातन संस्कृति के अनुरूप “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता:” को देश के लोकतंत्र में चरितार्थ करके दिखाया है। आज लोकसभा में पेश हुआ ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ महिला सशक्तिकरण की दिशा में केंद्र सरकार का ऐतिहासिक कदम है। जिसके अंतर्गत लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33% सीटें आरक्षित करने का प्रस्ताव किया गया है। इस ऐतिहासिक कदम के लिए करोड़ों देशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं तथा देशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूँ।

Advertisement