सोनौली महराजगंज:लोक आस्था का पर्व छठ के मद्देनजर नौतनवा नगर में व्रती महिलाओं के छठ घाट पर सुविधाओं के लिए नगर पालिका चेयरमैन प्रत्याशी बृजेश मणि त्रिपाठी अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से कैंप लगाकर पूरी तरह से सहयोग करने का निर्णय लिया है।
पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी
बता दें कि नौतनवा नगर में छठ घाट को लेकर भीड़ को बाटने के लिए कुल आठ छठ घाट नगर में बने हैं। जिनमें 3:00 पर नौतनवा नगर पालिका के कर्मचारी लगकर कार्य कर रहे हैं। जबकि अन्य घाटों पर नगर पालिका की तरफ से कोई विशेष सुविधा नहीं दी गई है।
ऐसे स्थानों पर भाजपा नेता एवं नगर पालिका परिषद नौतनवा के चेयरमैन भावी प्रत्याशी बृजेश मणि त्रिपाठी ने सभी छठ घाटों पर टेंट लगाकर प्रसाद वितरण कार्यक्रम से लेकर व्रती महिलाओं को हर तरह की सुविधा देने का निर्णय लिया है.
जिसके मद्देनजर आज शुक्रवार की दोपहर को बृजेश मणि त्रिपाठी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ भुडी स्थित छठ घाट, राम मनोहर लोहिया छठ घाट, स्टेशन चौराहे के पास, गौशाला के पास स्थित छठ घाट सहित सभी छठ घाटों का उन्होंने आज अवलोकन किया और टेंट लगाने के लिए आवश्यक स्थानों को चिन्हित किया। जहां से व्रती महिलाओं को हर संभव मदद किया जा सके।
बृजेश मणि त्रिपाठी ने यह भी बताया है कि व्रती महिलाओं या उनके परिजनों के बैठने के लिए टेस्ट में उचित स्थान रहेंगा। किसी तरह कि किसी को कोई असुविधा हुई तो उन्हें उनके घर तक पहुंचाने के लिए वाहन का व्यवस्था रहेगा।
पढ़ें :- सपा की पुनर्मतदान की मांग साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में खिल चुका है कमल : केशव मौर्य
इस मौके पर मुख्य रूप से सभासद अमित यादव, राहुल दुबे, अजय दुबे, दुर्विजय गौतम, सोनू तिवारी, राजेश पांडे, गुड्डू तिवारी,विक्की,सुनील गौड़,छोटू पाठक,उमेश मद्देशीय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट