नौतनवां महराजगंज :गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में रविवार को कस्बे में सिख समुदाय की ओर से गुरु ग्रंथ साहिब की अगुवाई में नगर कीर्तन भव्य शोभा यात्रा निकली गई। पूरा नगर ‘जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल’ आदि गुरु वाणी से गूंज उठा। जगह-जगह समाज सेवियों द्वारा स्टाल लगाकर शरबत, फल, प्रसाद आदि का वितरण किया गया।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा नौतनवां से नगर कीर्तन शोभा यात्रा में गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी सजाई गई। पालकी के आगे महिलाओं के साथ साथ पुरुष पानी गिराकर झाड़ू लगाकर सफाई करते चल रहे थे। पालकी के साथ पंज प्यारे चल रहे थे। वहीं, सिख समुदाय के बच्चे विभिन्न प्रकार के परिधानों में कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे थे। अमृतसर से आई गतका पार्टी ने विभिन्न प्रकार के करतब दिखाकर सबको आकर्षित किया।
पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी
गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा नौतनवां से निकलकर कस्बे के हनुमान चौक, पुराने नौतनवां, अटल चौक, घंटाघर चौराहा, अस्पताल तिराहा, जयहिंद चौराहा, गांधी चौक से होकर गुरुद्वारा लौटी। इस मौके पर सरदार परमजीत सिंह, कुलदीप सिंह, सतपाल सिंह, हरदीप सिंह, सरदार विक्की सिंह, सोनू सिंह, रंजीत सिंह, अजीत सिंह, हरप्रीत कौर, राजवीर कौर आदि मौजूद रहे।
समाज सेवियों ने किया स्वागत
सिख समुदाय द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब की अगुवाई में निकाली गई नगर कीर्तन भव्य शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल ने पंज प्यारे को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। चेयरमैन गुड्डू खान,भाजपा नेता बृजेश मणि त्रिपाठी, पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी, प्रिंस सिंह राठौर,बिकास दूबे बनैलिया मंदिर सेवा समिति आदि लोगों स्टाल लगाकर शरबत, चाय, फल, बिस्कुट, पानी आदि प्रसाद वितरित किया।
सुरक्षा व्यवस्था में जुटे रहे कर्मी
सीओ नौतनवां अनुज कुमार सिंह, नौतनवां थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह, सोनौली थानाध्यक्ष महेन्द्र यादव, परसा मलिक थानाध्यक्ष अमरेंद्र कन्नौजिया, बरगदवा के पुरुषोत्तम राव पुलिस टीम के साथ सुरक्षा में जुटे रहे।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी बिजय चौरसिया की रिपोर्ट