Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Neel Ratan Singh Patel ‘Neelu’ jeevan parichay : अपना दल ने ‘नीलू’ पर लगाया दांव, साइकिल पंचर कर पहली दफा बने विधायक

Neel Ratan Singh Patel ‘Neelu’ jeevan parichay : अपना दल ने ‘नीलू’ पर लगाया दांव, साइकिल पंचर कर पहली दफा बने विधायक

By संतोष सिंह 
Updated Date

Neel Ratan Singh Patel 'Neelu' jeevan parichay

Neel Ratan Singh Patel ‘Neelu’ jeevan parichay : यूपी (UP) के वाराणसी जिले (Varanasi District) में सेवापुरी विधानसभा सीट (Sevapuri Assembly Seat) से साल 2017 के चुनाव में अपना दल ने नील रतन पटेल ‘नीलू’ को चुनावी रणभूमि में उतारा था। इस बार नीलू ने सपा प्रत्याशी सुरेंद्र पटेल को करीब 54 हजार वोट के अंतर से हराकर अपना हिसाब चुकता किया है। सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र (Sevapuri Assembly Seat)  से में अपना दल (सोनेलाल) के नील रतन पटेल नीलू 2017 में पहली बार विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए। 4 नवंबर 1995 को अपना दल से जुड़े नील रतन पटेल नीलू महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth) से ग्रेजुएट हैं।

पढ़ें :- Actor Vijay Congratulates Rahul Gandhi : थलापति विजय ने लोकसभा में विपक्ष का नेता चुने जाने पर राहुल गांधी को दी बधाई

ये है पूरा सफरनामा

नाम- नील रतन सिंह पटेल ‘नीलू’
निर्वाचन क्षेत्र – 391, सेवापुरी विधानसभा सीट
जिला – वाराणसी
दल – अपना दल (सोनेलाल)
पिता का नाम- हरिश्चन्द्र सिंह
जन्‍म तिथि- 05 नवम्बर, 1971
जन्‍म स्थान- वाराणसी
धर्म- हिन्दू
जाति- पिछड़ी जाति (कुर्मी)
शिक्षा- इण्टरमीडिएट
पत्‍नी का नाम- वन्दना सिंह
सन्तान- दो पुत्रियां
व्‍यवसाय- कृषि
मुख्यावास- ग्राम व पोस्ट- शांहशाहपुर, जनपद- वाराणसी

राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित

पढ़ें :- Gorakhpur: बारिश में छाता लेकर सीएम योगी पहुंचे गौशाला, अपने हाथों से खिलाया गुड़ चना, गायों के साथ बिताया वक्त
Advertisement