Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Neelam Karwaria jeevan parichay: विधायक बन नीलम करवरिया ने बचाई बाहुबली परिवार की राजनीतिक विरासत

Neelam Karwaria jeevan parichay: विधायक बन नीलम करवरिया ने बचाई बाहुबली परिवार की राजनीतिक विरासत

By संतोष सिंह 
Updated Date

Neelam Karwaria jeevan parichay: यूपी के प्रयागराज जिले (Prayagraj District) की निर्वाचन क्षेत्र – 259, मेजा (Constituency – 259, Meja )से बीजेपी विधायक नीलम करवरिया (BJP MLA Neelam Karwaria) उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा चुनाव (17th assembly election of Uttar Pradesh ) में पहली बार विधायक चुनी गई हैं। नीलम करवरिया (Neelam Karwaria)को 2014 लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा उदयभान या उनकी पत्नी को उम्मीदवार बनाने को तैयार थी, मगर उसके लिये उनकी जेल से रिहाई की शर्त रखी गई थी। वहीं उदयभान को जल्द बेल होने के आसार नहीं दिख रहे थे, तब पार्टी हाईकमान ने पत्नी नीलम करवरिया (Neelam Karwaria) को उम्मीदवार बनाने पर मुहर लगा दी थी, लेकिन उस समय परिवार के लोगों ने इसकी इजाजत नहीं दी थी। जिसके बाद 2017 चुनाव में नीलम करवरिया (Neelam Karwaria) अपने परिवार की साख बचाने के लिए मैदान में उतरीं। नीलम करवरिया (Neelam Karwaria)  ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी राम सेवक सिंह को करीब 20 हजार मतों के अंतर से हराया था।

पढ़ें :- फेमस कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान आभूषण चोरी करने के आरोप में पुलिस ने 15 महिलाओ को किया गिरफ्तार

ये है पूरा सफरनामा

नाम –नीलम करवरिया
निर्वाचन क्षेत्र – 259, मेजा, प्रयागराज
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम – स्व0 शिव नरेश मिश्र
जन्‍म तिथि – 02 जुलाई, 1969
जन्‍म स्थान – राजापुर (चित्रकूट)
धर्म – हिन्दू
जाति – ब्राह्मण
शिक्षा – स्नातकोत्तर
विवाह तिथि – 06 मार्च, 1992
पति का नाम – उदयभान करवरिया
सन्तान – एक पुत्र, दो पुत्रियां
व्‍यवसाय – उद्योग
मुख्यावास – 1184, कल्यानी देवी, जनपद- प्रयागराज

बीजेपी विधायक नीलम करवरिया इतनी संपति की हैं मालकिन

घर की कीमत है करोड़ों यूपी विधानसभा चुनाव 2017  (UP Assembly Election 2017) से पहले दिये गये एफिडेबिट के अनुसार, नीलम करवरिया (Neelam Karwaria) के पास 19 करोड़ की संपति है। जिसमें 90.4 लाख की तो सिर्फ ज्वेलरी है। साथ ही मेजा विधायक गाड़ियों की भी शौकीन हैं। फिलहाल इनके पास रेनो डस्टर है, जो इन्होंने 2016 में खरीदी थी। वहीं सेंट्रों और टाटा सफारी भी है। जिसकी कीमत 8.5 लाख रुपए है। बता दें कि बाहुबली की पत्नी के पास पिस्टल भी है, जिसकी कीमत 71 हजार रुपए है। वहीं बैक में 67 लाख रुपए हैं। खेत हैं जिसकी कीमत 2.65 करोड़ है, साथ ही 11.5 करोड़ के घर की मालकिन हैं।

पढ़ें :- Video-नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने स्टेज-4 कैंसर से जीती जंग, डॉक्टर बोले थे बचने की संभावना सिर्फ़ 3 फीसदी, इस डाइट को किया फॉलो

करवरिया परिवार का राजनीति से गहरा रिश्ता रहा है। शुरुआत से देखा जाए तो कपिलमुनि करवरिया ने बसपा के टिकट से फूलपुर लोकसभा चुनाव जीता था। उसके बाद उदयभान करवरिया ने भाजपा के टिकट से बारा से विधायक का चुनाव जीता। उदयभान करवरिया (Udaybhan Karwaria) ने 15वीं विधानसभा सभा (15th Legislative Assembly) में विधायक के रूप में कार्य किया।

राजनीतिक परिवार से है गहरा तालुक

उदयभान करवरिया के बड़े भाई यानी नीलम करवरिया (Neelam Karwaria) के जेठ कपिलमुनि फूलपुर से बहुजन समाज पार्टी से सांसद रहे हैं। उनके छोटे भाई सूरज भान बीएसपी से एमएलसी रहे हैं।

राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 उत्तर प्रदेश की 17वीं विधान सभा (17th assembly election of Uttar Pradesh )  के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित

पढ़ें :- IND vs AUS: पहले दिन का खेल हुआ समाप्त, भारतीय गेंदबाजों के आगे पस्त हुए कंगारू बल्लेबाज
Advertisement