Neeraj Chopra Won Silver medal in Paris 2024 Olympics: पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) के 13वें दिन भारत के झोली में दो और मेडल आ गए। पहले मेंस हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रांज मेडल अपने नाम किया। इसके बाद देर रात (भारतीय समयानुसार) स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। हालांकि, चोपड़ा से टोक्यो ओलंपिक की तरह इस बार भी गोल्ड मेडल की उम्मीद थी, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। वहीं, नीरज चोपड़ा ने लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।
पढ़ें :- Sachin Khilari Paralympic Update: भारत के खाते में 21वां मेडल; गोला फेंक में सचिन खिलारी ने जीता सिल्वर
दरअसल, नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ओलंपिक के इतिहास के पहले ऐसे भारतीय एथलीट बन गए हैं जिन्होंने ओलंपिक की इंडिविजुअल इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने के बाद एक और मेडल जीता है। इस बार उन्होंने सिल्वर मेडल जीतने में कामयाबी पाई है, जबकि इससे पहले टोक्यो ओलंपिक 2020 में नीरज ने गोल्ड मेडल जीता था। पेरिस ओलंपिक में मेंस जैवलिन थ्रो के फाइनल (Men’s Javelin Throw Final) मैच में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के प्रदर्शन की बात करें तो फाइनल में नीरज चोपड़ा की किस्मत ने साथ नहीं दिया। जिसके कारण नीरज के 6 प्रयास में 5 प्रयास फाउल रहे। जिसमें उन्होंने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर भाला फेंककर सिल्वर मेडल जीता। दूसरी तरफ, नीरज चोपड़ा के कड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर थ्रो के नए ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ मेडल अपने नाम किया। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स तीसरे स्थान पर रहे।