Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. भारत के जख्मों पर नीरज चोपड़ा लगाएंगे मरहम! पूरे देश को गोल्ड मेडल की उम्मीद

भारत के जख्मों पर नीरज चोपड़ा लगाएंगे मरहम! पूरे देश को गोल्ड मेडल की उम्मीद

By Abhimanyu 
Updated Date

Paris Olympics 13th Day, Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में भारत के खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। अब तक 12दिन बीत चुके हैं और देश के खाते में सिर्फ तीन ब्रांज मेडल ही हैं। ओलंपिक के 12वें दिन स्टार रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के अयोग्य घोषित होने और मीरा बाई चानू (Mirabai Chanu) के वेटलिफ्टिंग में हारने से पूरे भारत में गम का माहौल है। जिसके बाद देश की उम्मीदें स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पर टिकीं हैं।

पढ़ें :- Haryana Assembly Elections 2024 : आप की चौथी लिस्ट में 21 उम्मीदवारों का ऐलान,जुलाना में विनेश फोगाट के सामने WWE रेसलर को उतारा

दरअसल, ओलंपिक गेम्स 2024 (Paris Olympics 2024) के 13वें दिन यानी 8 अगस्त को भारत के नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra), मेंस जैवलिन थ्रो के फाइनल (Men’s Javelin Throw Final) में हिस्सा लेंगे। इससे पहले 11वें दिन मंगलवार को ग्रुप बी के क्वालीफिकेशन राउंड में नीरज ने पहले प्रयास में 89.34 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर फाइनल में जगह बना ली थी। अब उनसे फाइनल में गोल्ड मेडल की उम्मीदें हैं। उम्मीद हैं कि नीरज के मेडल लाने से विनेश फोगाट के साथ जो हुआ, करोड़ो भारतीयों के मन में उसकी पीड़ा कम हो सके।

बता दें कि मेंस जैवलिन थ्रो का फाइनल (Men’s Javelin Throw Final) गुरुवार रात 11.55 बजे (भारतीय समय अनुसार) से शुरू होगा। टोक्यो 2020 में, नीरज चोपड़ा ओलंपिक में गोल्ड मेडल पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक एंड फील्ड एथलीट बने थे। अब उनसे पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में भी ऐसी ही उम्मीदें हैं।

Advertisement