Neha Marda Baby Shower: टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा (Neha Marda) शादी के 10 साल बाद मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट (pregnancy announcement) की थी. तब से वह सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी शेयर कर रही हैं.
पढ़ें :- Video : खेसारी लाल यादव के नये गाने नए गाने ने उड़ाया गर्दा,'मुझे छोड़कर जाएगी तो रशियन आएगी'
आपको बता दें, हाल ही में, नेहा मर्दा (Neha Marda) का बेबी शॉवर आयोजित (baby shower held) हुआ और एक्ट्रेस ने इसकी झलकियां भी दिखाई हैं. खास बात ये है कि नेहा मर्दा (Neha Marda) ने अपने होने वाले बच्चे के लिए गाना भी गाया है.
नेहा मर्दा (Neha Marda) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी गोद भराई रस्म की झलकियां शेयर की हैं. इन दिनों एक्ट्रेस पटना में अपने ससुराल में हैं. पटना में ही उनकी गोद भराई रस्म आयोजित हुई.
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की गोद भराई रस्म की झलकियां जमकर वायरल हो रही हैं. गोद भराई के लिए नेहा मर्दा (Neha Marda) ने लैवेंडर कलर की लॉन्ग ड्रेस पहनी थी, जिसे उन्होंने लॉन्ग नेकलेस से पेयर किया था. उनका ओवरऑल लुक (overall look) काफी कंफर्टेबल था और उनके चेहरे का नूर साफ दिखाई दे रहा था.
अपनी गोद भराई सेरेमनी में नेहा मर्दा ने खूब मस्ती की और इंद्रधनुष थीम पर बने केक को काटा. इस दौरान सबसे सुंदर चीज थी एक्ट्रेस का परफॉर्मेंस.
नेहा ने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए एक प्यारा गाना गाया, जो उनके होने वाले बच्चे को डेडिकेटेड था. नेहा ने बेबी के लिए ‘पल पल’ सॉन्ग गाया. उनकी गोद भराई रस्म की झलकियां सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं.